चार धाम विवरण: उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

Slider उत्तराखंड

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 24 अक्टूबर शाम तक 1644085

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 अक्टूबर शायं तक 1555543
(हेलीकॉप्टर से अब तक पहुंचे 150182 तीर्थयात्री भी शामिल)

3-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 अक्टूबर तक 485635

4-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24अक्टूबर तक 624371

• 24 अक्टूबर तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 3199628

• 24 अक्टूबर तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1110006

24 अक्टूबर शाम तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 4309634

• श्री हेमकुंट साहिब- लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 अक्टूबर कपाट बंद की तिथि तक
तक 247000

• चारधाम तथा हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ को मिलाकर कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 4556634

2022
चारधाम कपाट बंद होने की तिथियां

• श्री बदरीनाथ धाम शनिवार 19 नवंबर
• श्री केदारनाथ धाम बृहस्पतिवार 27 अक्टूबर
• श्री यमुनोत्री धाम 27 अक्टूबर
• श्री गंगोत्री धाम बुद्धवार
26 अक्टूबर

• चार धाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं।

• श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ एवं श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम में सर्दी बढ़ी, मौसम सामान्य।
• बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।
• केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।
• यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।

• गंगोत्री राजमार्ग सुचारू है।
• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।
•मीडिया प्रभारी
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति