दुःखद : तिरंगा रैली में शामिल होने जा रहे स्कूल के छात्र को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचला

Slider उत्तराखंड

पिथौरागढ़ :

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तिरंगा रैली में शामिल होने जा रहे स्कूल के एक छात्र को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया। हादसे में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले किशोर छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। इससे गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दर्दनाक हादसे से स्कूल में तिरंगा रैली में शामिल होने आए छात्र भी डरे सहमे हुए हैं। हादसे के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ लोहाघाट एनएच पर मल्ला बापरु नामक जगह पर बेकाबू कैंटर ने छात्र को कुचल दिया। पांचवीं में पढ़ने वाला मृतक छात्र हिमांशु सिंह (11) पुत्र हरीश सिंह आज शनिवार को अपने स्कूल प्राथमिक विद्यालय गैरी की तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए पहुंचा था। सुबह स्कूल की ओर पिथौरागढ़-लोहाघाट एनएच से तिरंगा रैली निकाली जा रही थी। रैली के दौरान पिथौरागढ़ से सामान लेकर जा रहे बेकाबू कैंटर ने छात्र को मल्ला बापरु के पास बुरी तरह रौंद दिया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर छात्रों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मासूम छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, मौके से फरार कैंटर चालक को पुलिस घाट इलाके से अरेस्ट कर लिया है। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *