पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने अपने ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, मुख्यमंत्री धामी के आदेश पर हरकत में आई पुलिस

Slider उत्तराखंड

देश के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। अद्रीजा मंजरी सिंह ने राजपुर पुलिस पर भी उन्हें मदद ना करने का आरोप लगाया है। रायपुर पुलिस से असंतुष्ट मंजरी, इसके बाद जब उत्तराखंड, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिली तो उन्होंने सारा मामला मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा।

अद्रीजा मंजरी सिंह के पति अर्केश नारायण सिंह देव ओडिशा के बलांगीर राजपरिवार से हैं। इनका घर देहरादून में भी है, जहां महिला के अनुसार, उन पर घरेलू हिंसा हुई है। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद, मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार को इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। साथ ही देहरादून एसएसपी दलीप कुवर को पीड़िता का पक्ष सुनने व कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद मामले पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

अद्रीजा मंजरी देहरादून, एसएसपी से मिलने के उपरांत बोली कि मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहती हूँ। उन्होंने पूरे मामले का संज्ञान लिया। और उनके सज्ञान लेने के बाद एसएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी और वे अब पुलिस कार्यप्रणाली से पूरी तरह से संतुष्ट है।” “मैं helpless हो गई थी कि कहाँ जाऊँ। आज मेरी बात कोई तो सुन रहा है। मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद।”

वहीं देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर ने बताया कि “उनके पास महिला आई थी। हमने उनकी पूरी बात सुनी है। आज पूरे प्रकरण पर उनको विश्वास दिलाया गया है कि निष्पक्ष जांच होगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *