हरिद्वार जिले का जो विकास चार वर्षों में हुआ वो 70 सालो में नहीं हो पाया था : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Slider उत्तराखंड

हरिद्वार

उद्योग एवं वाणिज्य केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हरिद्वार पहुच कर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया। पिछले 70 वर्षों में जिन जिलों का विकास नहीं हुआ है उन जिलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक टीम गठित कर उन सभी जिलों में केंद्रीय मंत्रीयों को भेजा गया है । जिसमे सभी केंद्रीय मंत्री उन जिलों का दौरा कर जिले के विकास कार्यों का जायजा लेंगे जिसकी रिपोर्ट बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौप दी जाएगी । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हरिद्वार दौरे के दौरान जनता , हरिद्वार के जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिला । केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार की डबल इंजन की सरकार लगातार जन हित मे लगातार विकास के क्षेत्र में परिवर्तन कर रही है । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा की हरिद्वार जिले की अगर बात करूं तो सड़को , पुलों , शिक्षा,स्वास्थ्य व किसानी के क्षेत्र में हरिद्वार जिले में पिछले 4 वर्षों में बहुत अच्छा काम हुआ है । केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में हरिद्वार में अच्छा खासा असर देखने को मिला है। जैसे कन्या धन योजना , अटल पेंशन योजना , मुद्रा योजना, ग्रामीण सड़क योजना व पशुपालन स्वास्थ्य योजना आदि । फाइनेंसियल हर व्यक्ति को बैंकिंग सुविधा के साथ सभी सुविधायों के साथ जोड़ना डायरेक्ट बेनिफिट का लाभ पहुंचाना व आधारभूत सुविधाओं को जनता तक पहुचाया है। इस दौरे में हरिद्वार जिले की प्रगति की चर्चा की गई। पिछले 4 वर्षों में जो प्रगति हरिद्वार में हुई है वह एक कल्पना के परे है और यहां एक ऐतिहासिक विकास हुआ है, जो पिछले 70 सालों नहीं हुआ था । हरिद्वार में पिछले 4 सालों में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के अनुसार हुआ है। पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में जो मोहर लगाई है और मुख्यमंत्री धनी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है। उस पर जनता ने मोहर लगाते हुए हमें उत्तराखंड सरकार में वापस भेजा है। आज स्वास्थ्य और पोषण योजनाओं से महिलाओं को जो  सुविधाएं दी जाती थी उसमे सात प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिलती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *