ख़बर आपके लिए वीडियो रिपोर्ट : मतदान करने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान 200 मीटर दूरी पर वाहन खड़े होंगे 100 मीटर की दूरी पर मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंध रहेगा

Slider उत्तराखंड

देहरादून:-
मतदान से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर वाहन व 100 मीटर की दूरी पर मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराने को कहा।जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि सभी निगरानी टीम अंतिम समय तक सक्रिय रहें और अन्य कार्मिक मतदान को लेकर बनाए गए प्लान के मुताबिक कार्य करें।

उन्होंने पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिए कि मतदान से एक घंटा पूर्व माक पोल की प्रक्रिया पूरी करें और मतदान में किसी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए। मतदान से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए।कार्मिकों को तीसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही शनिवार को चकराता के लिए रवाना होनी वाली पोलिंग पार्टियों को तैयार किया गया। शेष पार्टियों को रविवार को रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा. एसके बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *