Big Breaking: हरक सिंह रावत की हो सकती है घर वापसी कांग्रेस से डोईवाला विधानसभा से लड़ सकते है चुनाव सूत्र साथ ही दिल्ली के लिए हुए रवाना चुनाव

Slider उत्तराखंड

देहरादून:
उत्तराखंड में 2022 का चुनाव मुख्य दलों भाजपा और कांग्रेस के लिए एक बड़ी वर्चस्व की लड़ाई बनता जा रहा है । दरसल 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा अपना परचम लहराने के लिए जहाँ कदम फुक फुक कर रख रही वही उसके कदमो के नीचे से कद्दावर नेता निकलते जा रहे है , 2017 में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये नेता अब घर वापसी में लग गए है, शनिवार को हुई भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में जहां वन मंत्री हरक सिंह रावत को दर किनार कर दिया गया था , अब अंदर खाने हरक सिंह रावत के कांग्रेस में घर वापसी की अटकलें तेज हो गई है । यदि सूत्रों की मानने तो वन मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस से डोईवाला विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें तेज हो गई है तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को रायपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारने की बात चल रही है ।
साथ आज वन मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली के लिए निकल गए हैं , जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में उथलपुथल के कयास लगाये जा रहे हैं। उत्तराखंड के कदावर नेता माने जाने वाले हारक सिंह रावत राजनीति के वो खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्हें जो सत्ता परिवर्तन करने का दम खम रखते है ऐसे में अब भाजपा ऐसे नेता को कैसे मानती है सोमवार तक ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *