Big Breaking: हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा आरती के बदले नियम

Slider उत्तराखंड संस्कृति

 हरिद्वार :

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के नए नियमों में बदलाव जानिए  विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार की माँ गंगा किनारे हरकी पैडी पर संध्याकालीन होने वाली गंगा आरती के नियम अब बदल गए है। पुराने नियामों में गंगा आरती की बुकिंग के लिए श्री गंगा सभा के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना पड़ता था। नये नियामनुसार अब श्रद्धाुलुओं को गंगा आरती के लिए सीधे आनलाइन बुकिंग करवानी होगी। इस बदलाव से ये सुविधा मिलेगी कि अभी स्लाॅट खाली है कि नहीं ये श्रद्धालुओं को पता रहेगा जिससे वे सीधे ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे। कुछ ही दिनों में ये नयी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से लागू भी हो जाएंगी। आपको बता दें कि हरिद्वार श्री गंगा सभा हरकी पैड़ी के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ की निगरानी में ये कार्य किए जा रहे हैं। हरिद्वार में जो श्रद्धालु गंगा आरती में अपना योगदान देना चाहते हैं वे गंगा माँ की मुख्य आरती के लिए श्रद्धालु 2100 रुपये में बुकिंग करवा पाएंगे । वही अन्य आरतियों के लिए श्रद्धालुओं को 1100 रुपये में भी बुक करवा सकते हैं। साथ ही ब्रह्मकुंड में कुल 11 आरती होती हैं।

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर होने वाली माँ गंगा आरती की बुकिंग नवसंवत्सर के हिसाब से शुरू होती है। जिसमे इस वर्ष 2 अप्रैल से बुकिंग शुरू हुई थी। वही अभी अगस्त 2022 तक मुख्य आरती की बुकिंग नहीं हुई है। तो सितंबर में भी कुछ चुनिंदा दिन ही खाली है। 21 मार्च 2023 तक की बुकिंग अभी ली जा रही है। वर्ष 2023 से 2024 के लिए बुकिंग 22 मार्च 2023 को शुरू होगी।

गंगा आरती के लिए बुकिंग के लिए हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा आरती के होम पेज पर किलिक करने के बाद आरती बुकिंग पर जाना होगा। जहां पर श्री गंगा सभा के कार्यालय के नंबरों व बुकिंग का स्लॉट खुलेगा। श्री गंगा सभा की अधिकृत बेवसाइट https://shrigangasabha.org/ पर ही बुकिंग होगी। इसमें अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *