Big Breaking: भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने बदरी- केदार धाम के दर्शन किये

Slider उत्तराखंड
बद्रीनाथ चमोली  / केदारनाथ रुद्रप्रयाग :
भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे पहुंचे बदरीनाथ धाम व केदारनाथ धाम गये जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना की तरफ से श्री बदरीनाथ जी धाम में 110 किग्रा का काँसे का घंटा चढ़ाया गया । इस मौके पर उनके साथ सेंट्रल कमांड प्रमुख लेoजनरल योगेंद्र डिमरी , गढ़वाल स्काउट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल तरुण सुंदरियाल व सेना के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
बद्रीनाथ पहुंचने पर मंदिर परिसर मे बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बी डी सिंह,धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल,डिप्टी सीईओ सुनील तिवाड़ी,बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,संजय भट्ट, बीकेटीसी के सदस्य भाष्कर डिमरी आदि ने  उनका स्वागत किया।
बद्रीविशाल  के दर्शनों के उपरांत सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे सपरिवार   केदारनाथ धाम पहुंचे, भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।  इस अवसर पर केदारनाथ धाम  पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।
 यहाँ भी श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने सेनाध्यक्ष की अगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *