जब “माँ” के चरणों को छुआ तो चमकता हुआ सितारा बन गया

Slider उत्तराखंड

पौडी /यमकेश्वर

“माँ” सुख हो या दुःख हर बच्चे के मुह से दुनिया का सबसे सुंदर शब्द “माँ’ को याद किया जाता है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह सबसे छोटा लेकिन सबसे समृद्ध ट्वीट होगा जो उन्होने अपनी माँ से मिल कर आशीर्वाद लेते हुए किया।

उत्तराखंड के तीन दिन के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले दिन अपनी माँ  से मुलाकात की फोटो अपने ट्विट पर लगा कर जन जन का दिल जीत लिया है । उनके लिखे ट्विट में सिर्फ एक मात्र शब्द “माँ” लिखने से जाहिर हो गया कि माँ से मिलने के बाद बाकी सब शब्दों में बयाँ करना क्यूँ असम्भव होता है । योगी आदित्यनाथ 2017 के बाद अपनी माँ श्रीमती सावित्री देवी से मिले लेकिन 28 साल बाद अपने पैतृक गांव पंचूर में रात बितायी ।

योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनकी तीन बहनें और तीनों भाई पहले ही घर पहुंच गये थे । सीएम योगी का स्वागत गाँव मे ढोल दमाऊ व मस्कबाज की धुन से किया गया।

अपने इस दौरे में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचूर गाँव से 2 किमी दूर बिथ्याणी में महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस मौके पर गुरु को याद करते हुए योगी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा, “आज मुझे अपने गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य मिला। मैं 35 साल बाद अपने अध्यापकों से मिल पा रहा हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं।” इस दौरान उनकी आंखें भर जाना किसी से छिपा नही रह सका ।

जब उत्तर प्रदेश में सीएम रहते पैतृक गांव को मैट्रो सिटी की भांति चमकाने की परंपरा हो जब सीएम को नुक्कड़ पर जीते जी अपनी प्रतिमा लगाने का जूनून हो, ऐसे में एक सीएम का दो दो बार कुर्सी पर बैठने के वावजूद राजधर्म निर्वहन के चलते 5 साल तक अपने गांव नही पहुंच पाना असम्भव प्रतीत होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *