Big Breaking: हार की खामोशी में उत्तराखंड कांग्रेस के अंदर सुलगते सवाल

Slider उत्तराखंड राजनीति

उत्तराखंड 2022 के चुनाव में हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा मांग लिया था । तो अब सवालो के घेरे में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव भी खड़े हो गए है। चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव पर गुट बाजी का आरोप लगाया था।

अब कांग्रेस के अंदर ही अंदर ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या उत्तराखंड के चुनाव की जिम्मेदारी केवल प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की थी जो उनसे ही इस्तीफा लिया गया। सवाल ये उठता है कि क्या जिम्मेदारी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली हाईकमान द्वारा भेजी गई चुनाव टीम की नहीं थी । जो देहरादून से ही मीडिया के आगे ही नज़र आये पर चुनाव में धरातल पर कहीं भी उनका असर नहीं दिखा।

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद कुंजवाल ने भी हाईकमान के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को उनके पद से हटाए जाने व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव पर कोई कार्यवाही न होने पर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड 2022 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए प्रभारी देवेंद्र यादव जिम्मेदार हैं।  चुनाव के दौरान एक गुट विशेष को सहयोग कर रहे थे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव।

अब प्रदेश कांग्रेस के अंदर ही अंदर एक सवाल खड़े होने लगे है कि ऐसे में कैसे प्रदेश कांग्रेस आगे की रणनीति तैयार करेगी जब हाईकमान द्वारा एक तरफा कार्यवाही की जाएगी तो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *