Big News: भाजपा के एक और विधायक व प्रत्याशी ने लागए आरोप

Slider उत्तराखंड राजनीति

देहरादून:
उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव के मतदान होते ही व चुनाव नतीजे सामने आने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर चुनाव में भितरघात के आरोप लगा रहे हैं। भाजपा के तीन विधायक जहां पहले ही इस मुद्दे को सोशल मीडिया में खुले आम उठा चुके हैं, वहीं अब यमुनोत्री से विधायक और भाजपा के प्रत्याशी केदार सिंह रावत ने शिकायत करते हुए पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया है। गत कुछ दिनों पहले चुनाव और टिकट वितरण के समय कुछ भाजपा नेताओं ने केदार सिंह रावत के विरोध में भाजपा मुख्यालय में ही धरना देकर उन्हें टिकट न मिलने पर रोष प्रकट किया था। जिसके बाद विधायक केदार सिंह रावत ने साफ तौर पर बयान देते हुए जाता दिया था वह कच्ची राजनीति नहीं करते।

वहीं अब शनिवार को राजनीतिक गलियारों में भाजपा के यमुनोत्री विधायक और प्रत्याशी केदार सिंह का यह बयान चर्चाओं में हैं की भाजपा के नेताओं के भितरघात के कारण यमुनोत्री में जीत का अंतर बढ़ सकता है । आपको बता दें कि इससे पहले चंपावत विधायक व प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी, काशीपुर विधायक व भाजपा प्रत्याशी के पिता हरभजन सिंह चीमा और लक्सर विधायक और प्रत्याशी संजय गुप्ता भी अपनी पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष पर उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान भितरघात करने का आरोप लगा चुके हैं।

विवाद बढ़ने के बाद पार्टी संगठन पहले से सामने आ चुके तीन मामलों में रिपोर्ट तलब कर चुका है। अब एक और प्रत्याशी और विधायक की ओर से भितरघात का बयान सामने आने के बाद भाजपा की अंदरूनी राजधानी सामने आने लगी है। अभी चुनाव परिणाम सामने आने के तक कई भाजपा प्रत्याशियों में आपसी कलह सामने आ सकता है। प्रदेश में इस बार 60 पार का दावा करने वाली भाजपा के प्रत्याशी आपस में ही भिड़ रहे हैं। दो दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का एडिटेड ट्वीट वारयल होने के बाद विवाद को और हवा मिली। अब देखना होगा कि भाजपा हाईकमान नेताओं के आपसी कलह को किस तरह शांत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *