Big Breaking: कोरोना की नई वैक्सीन Zydus Cadila पहुंची उत्तराखंड, यहां पढ़े इसके फायदे

Slider उत्तराखंड

देश भर में तेजी से कोरोना अपने फिरसे पेर पसार रहा है जिसके चलते विश्व भर के साइंटिस्ट कोरोना वैक्सीन पर नए प्रयोग कर इसे कोरोना की हर लहर से लड़ने के लायक तैयार कर रहे है। केंद्र सरकार जल्द से जल्द देश की जनता को वेक्सीनेशन कराने में पूरी तरह से जुटी हुई है। परन्तु देश मे कई ऐसे भी लोग हैं, जो इंजेक्शन द्वारा टीका लगाते समय इस्तेमाल होने वाली सुई से डरते हैं , इसीलिए अब इसका इलाज जूडस कैडिला कंपनी (Zydus Cadila) ने ढूंढ निकाला है। उनके द्वारा एक सुई रहित कोरोना वैक्सीन बनाई गई है, जो अब भारत भी पहुंच गई है जो कई प्रदेशों में प्रयोग में लाई जा रही है ।
आपको बता दें कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बिहार को सबसे पहले Zydus Cadila के इस टीके की पहली खेप मिली है। इस खेप में करीब डेढ़ लाख corona vaccine की खुराक मौजूद हैं जो without injection काम करती है। ये vaccine बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी उपलब्ध करा दी जाएगी। चलिए जानते हैं किन किन को लगेगी यह vaccine और कैसे लगेगी।
जानकारी के अनुसार इस corona vaccine को एक injector के जरिए दिया जाएगा। इस वैक्सीन की दो नहीं बल्कि 3 dose लेनी जरूरी होंगी। आपको बता दें कि भारत में बड़ी संख्या में बच्चों का vaccination होना है और बच्चे सब से अधिक इंजेक्शन से डरते हैं। इसलिए यह वैक्सीन बच्चों के लिए मुफीद हो सकती है। इसे 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों तथा व्यक्तियों में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

जानते हैं कितनी होगी इसकी कीमत। Zydus Cadila ने बताया की इस vaccine की एक खुराक का price 265 है। साथ ही Injector Gun की कीमत 93 है ।यानी कि कुल मिलाकर इस वैक्सीन की एक डोज आपको 358 रुपए की पड़ेगी। Zydus Cadila की वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद 28 दिन का गैप रखा जाएगा और उसके बाद दूसरी डोज दी जाएगी और 56 दिन बाद तीसरी डोज दी जाएगी। कंपनी के द्वारा जानकारी दी गई है कि यह वैक्सीन 66 फ़ीसदी कामयाब रही है इस वैक्सीन को दो से 8 डिग्री तापमान पर रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *