बागेश्वर में सुबह के समय 6:17 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए

Slider उत्तराखंड

बागेश्वर:
बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता दें की जिले में आज सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता richter scale पर 2.5 मापी गई है। खबर है कि भूकंप का केंद्र सतह से करीब 10 km नीचे था।
हालाकि, भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से uttrakhand बेहद संवेदनशील जोन में रखा गया है। बता दें कि भूकंप के लिहाज से geology department द्वारा uttrakhand को zone number 5 और 4 में रखा गया है। खास तौर पर सबसे बड़ा खतरा Dehradun समेत uttrakhand के साथ पहाड़ी जिलों को है।
आपको बता दें कि scientist इससे पहले भी warning दे चुके हैं uttrakhand में कभी भी 8 रिक्टर स्केल का भूकंप आ सकता है। यह भी warning पहले ही दी गई है कि इस भूकंप से uttrakhand में बहुत बड़ी जनहानि हो सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *