उत्तराखंड में भूकंप के झटके एक दिन में दूसरा शाम को, प्रकृति कुछ कहने को हैं क्या ?

Slider उत्तराखंड

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किए गए हैं। आज शाम 7:57 बजे भूकंप का झटका महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हालांकि यह झटके कुछ ही सेकेंड के थे। इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है और केंद्र नेपाल रहा । वही आज ऋषिकेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र लैंसडाउन बताया जा रहा है और इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील माना जाता है और लगातार आ रहे भूकंप के झटके लोगों को डरा रहे हैं।