Big News: हरदा की नींबू पार्टी ने कांग्रेस में मिठास घोली

Slider उत्तराखंड राजनीति

देहरादून:
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की नींबू पार्टी ने आज कांग्रेस भवन में सभी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए मिठास का काम किया।
नींबू,माल्टा और गलगल की पार्टी ने रविवार को उत्तराखंड काँग्रेस भवन में दो बड़े कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत और प्रीतम सिंह की आपसी दूरियों को नजदीकी मित्रता में दोबारा बदल दिया। दोनों एक साथ एक ही मंच पर बैठे कांग्रेस भवन में नींबू पार्टी की खटास भरे स्वाद को आपसी रिश्तों की मिठास में बदल दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी नीबू पार्टी का स्वाद लिया और एक ही मंच में सभी कांग्रेस दिग्गज नेताओं की मौजूदगी से नीबू पार्टी का स्वाद मीठा दिखता नजर आया। कांग्रेस भवन आज एक पार्टी कार्यालय नहीं कांग्रेस के नेताओं का घर नजर आरहा था। पार्टी का माहौल ऐसा लग रहा था कि मानो पार्टी के जरिये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि उसके यहाँ “आल इस वेल” है ।

उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव के मतदान होने के तुरंत बाद से कांग्रेस की सरकार आने पर कौन होगा मुख्यमंत्री के मामले पर हरदा व प्रीतम सिंह के आपसी ख्यालात टकराते दिखाई दे रहे है, हरीश ने खुद के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा स्पष्ट तौर पर जाहिर कर अपने विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है, प्रीतम सिंह ने अपने बनयान से ये साफ कर दिया मुख्यमंत्री कौन होगा ये फैसला हाई कमान और विधायक दल तय करेगा । जिसके बाद हरदा के सीएम वाले बयान अलग अलग तरह से बफलते सुनाई दिए , पर रविवार की नीबू पार्टी को विवाद थामने की कवायद माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *