Exclusive Report: उत्तराखंड भाजपा में चुनावी भितरघात की गाज क्या मध्यप्रदेश में भी गिरेगी ?

Slider Video उत्तराखंड

नई दिल्ली

उत्तराखंड 2022 के चुनाव के 14 फरवरी को मतदान होने के बाद भाजपा में भितरघात के आरोपों ने जहां कांग्रेस की बाहें मजबूत करती नज़र आ रही है ।

तो अब लगातार उत्तराखंड भाजपा प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का नई दिल्ली राष्ट्रीय नेतृत्व के पास हाजिरी का दौर देखते हुए उत्तराखंड भाजपा में बड़े बदलाव किये जाने के संकेत मिल रहें हैं।उत्तराखंड में चुनाव मतगणना 10 मार्च को होनी है जिससे साफ हो जाएगा उत्तराखंड में पांचवीं सरकार कौन बनाने जा रहा है ?  परंतु भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के ही विधायकों, मंत्रियों, प्रत्याशियों व स्टार प्रचारकों के ऑडियो और वीडियो ने उत्तराखंड में भाजपा की किरकिरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

https://youtu.be/b7N5lk_xy48

Jagritimedia.com को मिली नई दिल्ली से भाजपा के सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश भाजपा में जल्द ही बड़े बदलाव और नए बड़े चेहरे देखने को मिल सकते हैं।  परंतु बड़ा सवाल अब यही उठ रहा है कि क्या मध्यप्रदेश में भी उत्तराखंड चुनाव में भाजपा के बड़े नेताओं के वीडियो वायरल हुए जिसमें दिखाई दे रही है 11 फरवरी को चुनाव प्रचार में हरिद्वार पहुंचे भाजपा स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से ऑफ द रिकॉर्ड बात करते हुए कह रहे थे कि उत्तराखंड में तो भाजपा गई जिसको लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर भाजपा की काफी किरकिरी करी । अब माना जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खामोश जरूर है पर 10 मार्च को उत्तराखंड में मतगणना के बाद तब पता चलेगा कि भाजपा को कितना नुकसान हुआ है, उस आधार पर मध्य प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल आने की पूरी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।

रिपोर्ट: पवन नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *