दुःखद : हिमाचल में बस दुर्घटनाग्रस्त 16 की मृत्यु 4 घायल

Slider उत्तराखंड

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से दुःखद ख़बर जहा पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस बस दुर्घटना में 16 लोगों की मृत्यु की ख़बर मिली है व तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों यात्रियों को जिला अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। सूचना की जानकारी पर पुलिस मौके में पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस का बचाव अभियान चलाया गया । जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के सैंज घाटी के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस जांगला गांव के पास करीब 200 मीटर नीचे सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मृत्यु हो गई है। इनमें से एक घायल यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है। वही तहसीलदार सैंज हीरालाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है। हादसा सोमवार आज सुबह करीब 8:45 बजे हुआ था । बस 20 लोगो को लेकर शैंशर से औट जा रही थी। जो दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वही उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *