Big Breaking : लॉ के छात्र ने साथी छात्रा को मौत के घाट उतारा, क्या यही है देहरादून की शिक्षा?

Slider उत्तराखंड

देहरादून: 

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लॉ कॉलेज के एक छात्र ने युवती को मारी गोली मौके पर हुई मौत।

सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कॉलेज के बाहर हुए शूटआउट में युवती की मौत हो गयी। आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक कंधे व गर्दन के नीचे गोली लगने से मौत हुई।

ग्राम प्रधान डांडा लखोण्ड द्वारा जरिए टेलीफोन थानाध्यक्ष रायपुर को समय करीब 17:00 बजे सूचना दी कि एक लड़का सिदार्थ लॉ कॉलेज के पास एक लड़की को गोली मार कर भाग गया है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत मय फोर्स के घटना स्थल सिद्धार्थ लॉ कॉलेज रायपुर देहरादून पहुंचे तो एक लड़की, जिसके कंधे तथा गर्दन के नीचे गोली लगी थी, गंभीर अवस्था में बेहोश पड़ी थी, जिसको प्राथमिक उपचार हेतु इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून ले जाया गया तो उपरोक्त लड़की को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। शव को कब्जे पुलिस लेकर कोरोनेशन अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। अभियुक्त मौके से गोली मारकर फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा चुकी है। मृतका के घर परिजनों को घटना के सम्बन्ध में सूचित किया गया है।

**नाम पता मृतका*

वंशिका बंसल पुत्री राकेश बंसल निवासी द्वारिका बिहार ज्वालापुर हरिद्वार उम्र लगभग 21 वर्ष

फरार अभियुक्त का नाम पता*

आदित्य तोमर पुत्र अनिल तोमर निवासी ईश्वर विहार सुंदर वाला रायपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष ।

Haridwar की रहने वाली है मृतका, प्रेम-प्रसंग का है मामला

जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज की डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णाननगर ज्वालापुर हरिद्वार यहां दून में कालेज हास्टल में रहती थी। गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी। इसी दौरान सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने लगा। वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग का बता रही है।

देहरादून को शिक्षा के मामले में देश में एक अलग पहचान से जाना जाता है परंतु देहरादून की वादियों शिक्षा के नाम पर बढ़ते कॉलेजों ने जहां नशा माफियाओं व देहरादून में बढ़ती छात्रों की भीड़ के बीच आए दिन मुठभेड़ के हाथ से व सड़क हाथों के भी मामले बढ़ गए हैं । देहरादून की पुलिस ने कई बार मुहिम चलाने के बाद भी हादसों में कमी कहीं भी नजर नहीं आ रही है आज देहरादून मैं हर एक कोने में शिक्षा के बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों से लेकर कॉलेज चल रहे हैं । जिसके चलते अन्य राज्यों से देहरादून में बढ़ती भीड़ से भी आज देहरादून जूझ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *