Big Breaking: लार्ड कर्जन रोड ट्रैकिंग अभियान पूरा कर एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल के दल का भारतीय सेना की गढ़वाल स्काउट बटालियन ने भव्य स्वागत किया

Slider उत्तराखंड

चमोली/ जोशीमठ:

भारत की पहली महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल के नेतृत्व मे ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन अभियान का 12 सदस्यीय ट्रैकिंग दल मंगलवार को लार्ड कर्जन रोड से क्वांरीपास होते हुए जोशीमठ ब्लॉक के रायगड़ी गावँ मे पहुंचा। यहां पर हाईस्कूल रायगड़ी के प्रांगण मे नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के दल का गढ़वाल स्काउट्स बटालियन व स्थानीय ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना की गढ़वाल स्काउट्स बटालियन द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद ने पर्वतारोही इस ग्रुप के सदस्य का स्वागत कर उनके सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी । साथ ही गढ़वाल स्काउट्स के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल तरुण सुन्द्रियाल ने बछेंद्री पाल के नेतृत्व मे ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन अभियान का 12 सदस्यीय ट्रैकिंग दल के सभी सदस्यों के जज्बे को युवाओं के लिए एक मार्गदर्शन कहा जिससे युवाओं को सीख लेते हुए पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया।
इस अभियान दल की सभी महिला सदस्यों के स्वागत से गदगद भारत की पहली एवरेस्टर विजेता बछेंद्री पाल ने कहा भारतीय महिलाएं भी अपनी हिम्मत व लगन से आज पुरुषों के समान हर मुकाम हासिल कर रही है । बछेंद्री पाल ने महिला पर्वतारोही को कठिन से कठिन परिस्थितियों में मुकाबला करने को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर मे पथारोहण को भी जीवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ व फिट रह सके।
एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल व उनकी टीम के सदस्यों ने वाण गावँ से लेकर झींजी,इराणी,औली- गौरसों बुग्याल,लॉर्ड कर्जन रोड- क्वांरीपास तक के दिलकश नजारों का वर्णन करते हुए लोगों को भी ट्रैकिंग के लिए प्रेरित किया।
साथ ही चमोली युवा कल्याण विभाग के अधिकारी आदर्श पंत ने ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन अभियान के 12 सदस्यीय ट्रैकिंग दल के सभी सदस्यों का स्वागत कर बछेंद्री पाल को देश की पर्वतारोही महिलाओं के लिए एक आदर्श बताया व चमोली युवा कल्याण विभाग से भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया।
साथ ही इस अवसर पर नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद,गढ़वाल स्काउट्स के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल तरुण सुन्द्रियाल,ग्रिनेडियर रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेमन्त कुमार,गढ़वाल स्काउट्स के सूबेदार मेजर यू एस रावत व शिक्षा विभाग की ओर से गुलाब सिंह रावत एवं सुशील कपरूवाण तथा ग्राम प्रधान कुसुम नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी,आदि ने अभियान दल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *