ख़बर आपके लिए : 24 मई को लगेगा रोजगार मेला यहां करे पंजीकरण

Slider उत्तराखंड

उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए उत्तराखंड सेवाय एक बार फिर 5 महीने बाद रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है । मई 24 तारीख को होने वाला रोजगार मेले में 20 निजी कंपनियां 480 पदों के लिए बेरोजगारों को रोजगार देने का अवसर प्रदान करेंगी ।

देहरादून परेड ग्राउंड के पास स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में यहां मेला आयोजित किया जाएगा। विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मेले में ₹8000 से लेकर ₹30000 प्रति माह तक वेतन वाल पदों पर भर्ती की जायेगी। यदि आप भी नौकरी के इच्छुक हैं तो 23 मई तक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।  24 मई को सुबह 10 बजे से बेरोजगार मेला शुरू किया जाएगा। अभ्यार्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति पंजीयन कार्ड, फोटो और आईडी प्रूफ साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर में मास्क लगाना भी जरूरी बताया गया है। मेले में 20 निजी कंपनियां करीब 480 पदों पर रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रही है । इससे पहले रोजगार मेला बीते वर्ष 25 नवंबर को आयोजित किया गया था।

मेले में शामिल होने वाली कंपनियां: 

रोजगार मेले में ट्रोइका,नियोपैक इंटरप्राइज pvt, शेरोन मेडिसिन लिमिटेड, महिंद्रा, एकम्स ड्रन्स लिमिटेड, सी एंड ई, आईपीसीए,एम्बर इंटरप्राइजेज लिमिटेड, ब्रैंडवुड होटल , बारबेक्यू, सिनर्जी, 108 सेवा, HDFC life insurance,स्विगी, इनोवा लैब इंस्ट्रूमेंट्स Pvt., Space international, SBI life insurance, bayaju Pvt और सिपेट शामिल होंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *