BIG BREAKING: ऋद्धिमान साहा ने M.S Dhoni पर लागए आरोप

Slider उत्तराखंड

ऋद्धिमान साहा आजकल सोशल मीडिया पर अपने आरोपों को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं, आगामी श्रीलंका सीरीज T-20 के लिए उनका चयन नहीं किया गया और पत्रकार द्वारा धमकाया जाने के बाद ऋद्धिमान काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, अब इसी बीच ऋद्धिमान साहा का भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम.एस धोनी पर एक पुराना बयान बयान फिर से चर्चाओं में आ गया है, उन्होंने अपने इस बयान में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान एम एस धोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ऋद्धिमान साहा को एमएस धोनी की मौजूदगी में उन्हें भारतीय टीम में खेलने का ज्यादा अवसर नहीं दिया गया इन मायनों में कहा जा सकता है की ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर होने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा क्योंकि एम.एस धोनी के टीम में होते हुए किसी और विकेटकीपर को कैसे स्थान दिया जा सकता था। जिसका खामियाजा ऋद्धिमान साहा को ही भुगतना पड़ा साहा का कहना है कि उस समय जितने भी क्रिकेट मैच वे खेले गए वह सभी सभी तब जब की एम.एस धोनी को चोट लगी हो 2012 में धोनी के चोटिल होने के कारण मुझे दूसरा टेस्ट खेलने का मौका दिया गया था, जिसमें 1 ओवर के रूप में ही मुझे मौका मिला। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपना तीसरा टेस्ट मैच उस समय खेला जब M.S.Dhoni को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रेस्ट के लिए बैठना पड़ा हालांकि किसी को नहीं पता था, कि यह एम.एस धोनी की आखरी क्रिकेट सीरीज होगी मेलबर्न स्टेट के बाद एम.एस धोनी ने टेस्ट सीरीज से सन्यास ले लिया था। ऋद्धिमान साहा काफी लंबे समय से टीम में स्थाई जगह बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं परंतु अपने इस मकसद में अब तक कामियाब नहीं हो पाए। उन्हें टीम में मौके भी कई मिले हैं परंतु अब उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, हालांकि ऋद्धिमान साहा अपने सपोर्टर को दिए वक्तव्य में राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा था, राहुल द्रविड़ ने मुझे सन्यास लेने की सलाह दी थी, कुल मिलाकर रिद्धिमान साहा टीम में जगह ना मिलने से पुरानी बातों को लोगों के सामने रखकर अपना दुखड़ा रो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *