दहेज लोभी कुरुर सास, ननद के बाद ससुर को भी आज टिहरी पुलिस ने भेजा जेल

Slider उत्तराखंड

प्रीति, जिनके ससुराल वालों ने उन्हें कई प्रताड़नाएं दी, रोटी बनाने वाले तवे से जलाया। आज टिहरी पुलिस की कड़ी मेहनत से उन्हें पूरी तरह न्याय मिला है। टिहरी एसएसपीसX नवनीत सिंह भुल्लर और उनकी टीम की जितनी तारीफ़ की जाए कम है।

रिंडोल ग्राम, टिहरी की प्रीति के सास और ननंद तो जेल की हवा मेँ हैं वहीं मंगलवार सायं पुलिस टीम द्वारा प्रीति के ससुर देवेन्द्र दत्त जगूड़ी पुत्र कीर्तिराम जगूडी हाल तैनाती बबेली बनोगी 2nd बटालियन A कंपनी ITBP जनपद कुल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।  अभियुक्त के खिलाफ टिहरी जेल में धार मु0अ0सं0-46/2022 धारा 307/323/506/504/498 भा0द0वि0 व 3/4 दहेज मे जेल भेज दिया गया है।  दरअसल  प्रीति का ससुर हिमाचल मेँ बैठकर अपनी बेल की तैयारी हाईकोर्ट मेँ लगाए बैठा था तथा अपने ITBP के उच्चधिकारीयों द्वारा अरेस्ट न होने को लेकर पुलिस के हथे नहीं आ पा रहा था उसके उच्चधिकारी उसके पक्ष मेँ थे और पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे थे लेकिन टिहरी पुलिस की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम है टिहरी पुलिस ने हार नहीं मानी और ITBP उच्चधिकारीयों से कह दिया जैसे ही कैम्पस से सिविल मेँ दिखा तो उठा लिया जाएगा तीन दिन टिहरी पुलिस हर जगह ITBP कैम्पस के अंदर बाहर जाने वाले गेट पर रातदिन तीन जगह सिविल ड्रेस में दबीस लगाए बैठे रहे, आखिर तीन दिन बाद कामयाबी हासिल हुई और टिहरी पुलिस उठा ले आई जबकि मुजरिम एक ही बात कह रहा था मेरी हाइकोर्ट से बेल होने वाली है एक दिन की मोहलत दे दो, ये सुनकर टिहरी पुलिस ने और तेजी से एक्शन लिया तेजी से टिहरी लेकर आये और तुरंत जिला जज के आगे पेश कर जेल भेज दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *