कोटद्वार में शराबी दूल्हे की बारात को दुल्हन ने खाली हाथ वापस लौटाया

Slider उत्तराखंड

पौड़ी / एकेश्वर

एकेश्वर ब्लॉक में आज की पढ़ी लिखी लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए एसा किया कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक सबब बन गया। जिहा बारात लेकर आए दूल्हे महाराज को शराब के नशे में धुत देख दुल्हन ने शादी के पंडाल में मौजूद घराती व बारातियों की मौजूदगी में शराबी दूल्हे से विवाह करने से इन्कार कर दिया । दुल्हन को दोनो पक्षों ने बहुत समझाया पर दुल्हन से शराब में धुत दूल्हे की बारात को बैरंग लौटा दिया। बरात पौड़ी के एकेश्वर ब्लाक नौगांवखाल से कोटद्वार के झंडीचौड़ दुल्हन को लेने गई हुई थी। परन्तु दूल्हे को नशे में डोलता देख दुल्हन से हिम्मत दिखाते हुए विवाह मंडप में शादी से इन्कार कर दिया। जिसके बाद काफी घरातियों व बारातियों में काफी तू तू मैं मैं हुई परंतु दुल्हन के आगे शराबी दूल्हे के भर्तियों की एक न चली फिर बारात को बैरंग ही घर वापस लौटना पड़ा। जब बारात लड़की के घर सजे पंडाल के गेट पर पहुंची तो स्वागत के समय से ही दूल्हा अव्यवहारिक हरकत करने लगा था। फिर भी दुल्हन पक्ष की ओर से बरात का भव्य स्वागत किया गया और दूल्हे को सम्मान जनक स्थिति में विवाह मंडप में लाया गया। परन्तु वर वधु के मंच में पूजा कार्यक्रम के बाद वरमाला की तैयारी होने लगी और दुल्हन भी साजसज्जा के साथ सखियों के संग वरमाला लेकर विवाह मंडप में पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार जब दुल्हन मंडप में दूल्हे के नजदीक पहुचीं तो दूल्हे को शराब के नशे में धुत देखा चौक गई और फैसला लेते हुए शादी करने से ही इन्कार कर दिया। ये उत्तराखंड में उन युवाओं के लिए ये घटना एक प्रेरणा देती है की आजकल के समाज में पढ़े लिखे लड़कियां अपने भविष्य के लिए जागृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *