वीडियो रिपोर्ट : गंगा किनारे दोस्तो संग जन्मदिन मनाने गया युवक दो दोस्तों समेत गंगा में बह SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी दो अन्य घटनाओं में 16 आयु के युवक डूबे

Slider उत्तराखंड

*यहाँ तीन किशोर गंगा नदी में डूबे, SDRF का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी*

आज दिनाँक 16 जुलाई 2022 को थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी में 3 बच्चों की डूबने की सूचना है*

उक्त सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई व डीप डाइवर्स को नदी में उतार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

गौरतलब है कि गुमानिवाला के रहने वाले 6 लड़को का ग्रुप निम बीच मे घूमने आया था, जहाँ नहाते समय अचानक एक डूबने लगा जिसे बचाने गए दो अन्य भी डूब गए।

डूबने वाले:-

1)वत्सल बिष्ट उम्र 18
2)प्रतीक मलेथा उम्र 16
3)आर्यन बंगवाल उम्र 17

तीनों 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले है SDRF की रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स तीनों को नदी में लगातार तलाश रहे है।

 

 

*जनपद देहरादून- यहाँ डूबा किशोर, SDRF ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन*

आज प्रातः डायल 112 देहरादून द्वारा समय 7:58 पर SDRF को सूचित कराया गया एक कॉलर नाम अभिषेक थापा द्वारा बताया गया कि मालदेवता में एक लड़का नदी में डूब गया है ।

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग कर पानी की गहराई में जा कर उक्त शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक का नाम – रोहित s/o रवि रावत उम्र 16 वर्ष निवासी विश्वनाथ एंक्लेव मयूर विहार देहरादून।

उक्त किशोर अपने दोस्तों के साथ अल सुबह शिखर फॉल ,मालदेवता में घूमने आया था। घूमते हुए पानी मे जैसे ही उतरा तो गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण अचानक ही डूबने लगा। साथियों ने बचाने की बहुत कोशिश की परन्तु तब तक वह पानी मे ओझल हो गया था। SDRF टीम द्वारा पानी की गहराई में जाकर शव को बरामद किया गया।

SDRF टीम में निम्न शामिल रहे-
1) HC रवि चौहान
2)FM योगेश रावत
3)FM प्रवीण चौहान
4)आरक्षी सुशील कुमार
5)आरक्षी मुकेश रावत
6) टीकू
7)उपनल चालक चन्दन सिंह

 

*जनपद देहरादून- डूबा किशोर, SDRF ने किया शव बरामद*

दिनाँक 15 जुलाई 2022 को नगर नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा देर रात SDRF को सूचित कराया गया था कि जाखन चौकी क्षेत्र में एक लड़का नाम अभिषेक (उम्र 16 वर्ष) पुत्र श्री अशोक महतो पता मानव कल्याण केन्द्र 35A कैनाल रोड़ किशनपुर देहरादून लापता है । जो दिन में अपने साथियों के साथ जाखन क्षेत्र में नदी में नहाने गया था। आशंका है कि वह डूब गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। पानी का दबाव व अंधेरा बढ़ने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। आज दिनांक 16 जुलाई की प्रातः SDRF की डीप डाईविंग टीम डाकपत्थर से पुनः सर्चिंग हेतु घटनास्थल पहुंची। गहन सर्चिंग के दौरान SDRF के डीप डाइवर आरक्षी लक्ष्मण सिंह द्वारा गहराई में जाकर उक्त लड़के के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

SDRF टीम में निम्न शामिल रहे-
1) HC सुरेश तोमर
2) आरक्षी विक्रम सिंह
3) आरक्षी बलवीर सिंह
4)आरक्षी संदीप
5)आरक्षी लक्ष्मण सिंह
6) चालक सुनील तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *