Big Breaking: 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तय होंगे तो वही 22 मार्च मुख्यमंत्री समेत युवा कैबिनेट मंत्री भी लेंगे शपथ : सूत्र नई दिल्ली

Slider उत्तराखंड राजनीति

नई दिल्ली

उत्तराखंड 2022 के चुनाव में 47 विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त कर भाजपा ने उत्तराखंड की सत्ता में वापसी की । परंतु भाजपा के युवा मुख्यमंत्री रहे व चुनाव में चेहरा बने पुष्कर सिंह धामी अपनी ही विधानसभा खटीमा सीट हार गए । प्रचंड बहुमत प्राप्त कर उत्तराखंड में वापसी के बाद अब भाजपा के सामने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस बना हुआ है । परंतु होली के बीतने के बाद 19 तारीख को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की नई दिल्ली में बैठक होने वाली है।  जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक को लेंगे । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के चयन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।  जिसके बाद उत्तराखंड में 20 मार्च को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है । 22 मार्च  को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे अभी मुख्यमंत्री पद को लेकर सबसे ज्यादा वर्तमान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के नामों पर राजनैतिक चर्चाएं ज्यादा गर्म है । परंतु भाजपा के अंदर ही अंदर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी का नाम भी चल रहा है । अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में एक बार फिर किस नए मुख्यमंत्री को लेकर जनता के बीच में उतरते हैं ,यह तो 20 मार्च को ही तय हो पाएगा । केंद्र सरकार की उत्तराखंड के लिए कई बड़ी विकासशील योजनाएं धरातल पर चल रही है । अब किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाओं को लेकर संवेदना दिखाने वाले चेहरे को उत्तराखंड में उतारते हैं । यह तो अब वक्त ही बताएगा । वही मुख्यमंत्री के पद को लेकर जितने मुंह उतनी बातें का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि इस बार नई कैबिनेट का  नए सिरे से विस्तार किया जाएगा । जिस तरह गुजरात में युवा चेहरों को गुजरात सरकार की कैबिनेट में जगह दी गई है उसी तरह उत्तराखंड में भी युवाओं पर भरोसा जताया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *