चार धाम: यमुनोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की हृदय घात से मृत्यु तो एक यात्री की खच्चर से गिर कर हुई मृत्यु

Slider उत्तराखंड चारधाम

उत्तराखंड में शुरुआती दौर में चार धाम यात्रा जोरो पर है । कपाट खुलते ही चारो धामो में श्रद्धालुओं बको जबरदस्त तांता लगा हुआ है। पहले केदारनाथ में यात्रियों की अस्वस्थ होने के चलते जान गई तो अब ये शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

यमुनोत्री धाम में मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक श्रद्धालु की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। तो एक श्रद्धालु की खच्चर से गिरकर मृत्यु हो गई। अब तक यमुनोत्री धाम में आए 12 श्रद्धालुओं की हृदय गति ( heart attack ) रुकने से मृत्यु हो चुकी है। वही गंगोत्री धाम में अब तक तीन यात्रियों की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है।

यमुनोत्री धाम से दर्शन कर गुरुवार को लौट रहे श्रद्धालु प्रकाश चंद को राम मंदिर के पास अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जानकी चट्टी लाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने जांच के कर प्रकश चंद को मृत घोषित कर दिया । तो वही बन्देलीगाड़ के पल पर खच्चर से गिरकर यात्री बाबू प्रसाद निवासी चंपारण बिहार के घायल हो गए । जब उन्हें जानकी चट्टी उपचार के लिए लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बड़कोट थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा के मुताबिक शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *