ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Slider उत्तराखंड

चमोली/जोशीमठ

गुरुवार को पंचायती राज विभाग के तत्वधान में ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सतत विकास लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार जोशीमठ मैं दिनांक 04 January 2023 को माननीय ब्लॉक प्रमुख श्री हरीश परमार के कर कमलों से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री परमार जी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों से अनुरोध किया गया कि सब मिलकर गांव स्तर पर समन्वित प्रयास कर योजनाओं को क्रियान्वित करें एवं सतत् विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु क्षेत्र के विकास में योगदान दें।
विमला, बबिता भट्ट, हरी प्रसाद ममगांई व रावत जी मुख्य प्रशिक्षक द्वारा सतत् विकास के स्थानीयकरण के आधार पर निर्धारित 09 थीमों की अवधारणा के अनुसार निर्धारित विषयों पर जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ग्राम के विकास की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर कर आत्मनिर्भर ग्राम के लिए स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षकों द्वारा 09 थीम के अन्तगर्त विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को ग्राम्य स्तर पर समन्वयन के द्वारा क्रियान्वयन में क्षेत्र पंचायत के दायित्व एवं भूमिका पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र में श्री जगदीश लाल (ADO Joshimath), द्वारा समस्त प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों से अनुरोध किया गया क्षेत्र पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर होने वाले क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शत्-प्रतिशत् प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए सतत् विकास के लक्ष्यों को धरातल पर क्रियान्वित करें।