Video Report: केदारनाथ धाम में अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई लगे नारे , 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आह्वान

Slider उत्तराखंड

 देहरादून :

केदारनाथ धाम में गुरुवार को स्थानीय लोगो ने बाबा केदार के दरबार मे उत्तराखंड की बेटी अंकिता को श्रद्धांजलि दी व अंकिता के कातिलों को फांसी देने के नारे लागए । वही विभ्भिन महिला संगठन व सामाजिक संगठनों व पंचायत प्रतिनिधि महिलाओं ने अल्मोड़ा के ताकुला में एक जुट हो कर अंकिता भंडारी के कातिलों को फंसी की सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। 

उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अंकिता हत्याकांड के विरोध में और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए विभिन्न संगठन से समर्थन के लिए कल 1 बजे शहीद स्मारक स्थल कचहरी में बैठक बुलाई है जिसमे हत्या के विरोध में 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया जाएगा। मोर्चा के प्रवक्ता लूटिन तोड़रिया ने इस आशय की जानकारी दी है।

 

अंकिता को श्रद्धांजलि देगी भाजपा
भाजपा आज शुक्रवार को प्रदेश भर मे दिवंगत अंकिता को श्रद्धांजलि देगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आहवान पर राज्य के 252 मंडलों मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों मे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा।

उन्होंने हरिद्वार निकाय चुनाव मे विजयी प्रत्याशियों से किसी भी तरह का जश्न न मनाने की अपील की। भट्ट ने कहा की राज्य की बेटी अंकिता हत्याकांड से राज्य शोक की लहर है और ऐसी स्थिति मे इस तरह के कार्यक्रमों से बचा जाय।

भट्ट ने कहा कि अंकिता मामले मे सरकार पूरी नजर बनाये हुए है और जांच एजेंसी तत्परता से जुटी हुई है। अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले के फास्ट ट्रेक कोर्ट मे चलाने को सीएम ने कोर्ट से अनुरोध किया है। सरकार पूरी तरह से अंकिता के परिवार के साथ दुःख की घड़ी मे खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *