Big Breaking: सड़क निर्माण के कार्य को लेकर भड़के PWD मंत्री सतपाल महाराज दिए जांच के आदेश

Slider उत्तराखंड

उत्तराखंड के सड़को के ठेकेदारों व PWD इंजीनियरों की पोल खोल गई बारिश । जी हां अभी प्रदेश में मानसून की दस्तक भी नहीं हुई है। और सामान्य वर्षा के दौरान प्रदेश में कई जगह बारिश की एक ही बौछार में सड़के पानी मे बह जाती है। एक ऐसा ही मामला पौड़ी के रिखणीखाल से सामने आया है। जहाँ पर ठेकेदार ने व PWD के इंजीनियर ने बारिश के दौरान ही हाटमिक्स सड़क का निर्माण कर डाला जिससे निर्मित सड़क प्रदेश में हो रही सामान्य बारिश में ही टूट गई जिसके चलते क्षेत्र वासियों को कई कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब पूरे मामले की ख़बर PWD मंत्री सतपाल महाराज को लगी तो तुरंत मंत्री जी द्वारा जांच के  आदेश दे दिए गए है। कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि वर्षा के दौरान सड़क के डामरीकरण का कार्य किसी भी दशा में टिकाऊ नहीं हो सकता। रिखणीखाल क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया है इसकी जांच की जाएगी। पौड़ी जिले के रिखणीखाल में वर्षा के दौरान हाटमिक्स से सड़क निर्माण की शिकायत का लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने संज्ञान लेते हुए कार्य रुकवाने के साथ ही विभागाध्यक्ष को इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं ।

PWD मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि वर्षाकाल को देखते हुए यह निर्देश भी दिए गए हैं, कि सभी सड़कों पर नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए जिससे पानी की निकासी में किसी प्रकार की दिक्कत न होसके ।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वर्षा के दौरान सड़क के डामरीकरण का कार्य किसी भी दशा में टिकाऊ नहीं हो सकता। रिखणीखाल क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं, कि प्रकरण की अविलंब जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि भविष्य में इस तरह के प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *