Big Breaking: शहीद प्रमोद सजवाण की शहादत को याद किया गया, बोले शहीद के पिता मुझे अपने बेटे पर गर्व है

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

आज ही के दिन शहीद प्रमोद सजवाण ने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी थी। शहीद प्रमोद सजवाण की स्मृति में आज ITBP के जवानों ने शहीद प्रमोद सजवाण चौक में ( बल्लूपुर चौक ) उन्हें सैनिक सलामी दी ( guard of honour)।

शहीद प्रमोद सजवाण की शहादत को याद करते हुए उनके पिता श्री बी एस सजवाण ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है कि मेरा बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ । शहीद प्रमोद सजवाण का जन्म सात नंवबर 1970 को अल्मोड़ा जिले के घींगारी गांव में हुआ था। प्रामोद ने वर्ष 1994 में आटीबीपी में बतौर उपनिरीक्षक के पद पर नैनाती की थी। इस दौरान छह जुलाई 1996 को कश्मीर घाटी में आतंकवादियों से लोहा लेते प्रमोद वीरगति को प्राप्त हो गए। उत्तराखंड सरकार की ओर से बल्लूपुर चौक का नाम 7 जुलाई 2017 को बदल कर ” शहीद प्रमोद सजवाण चौक आईटीबीपी ” रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *