Big Breaking: STF व केंद्रीय वन विभाग की टीम ने हरिद्वार के लक्सर के जंगलों से चार वन्यजीव तस्करों को दो बाघों की खाल समेत गिरफ्तार किया

Slider उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस की STF व तराई केंद्रीय वन विभाग की संयुक्त टीम ने हरिद्वार स्थित लक्सर क्षेत्र के जंगलों में पीछा कर 04 वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया।  जिनके पास से दो बाघों की खालें बरामद हुई है ।

उत्तराखंड भारत का वन्यजीव तस्करों की नजरों में हमेशा से रहा है। क्योंकि उत्तराखंड में बाघों की अधिक संख्या है। बाघों की खाल व बाघ के अंगों की बड़ी मांग है। जिसके चलते हर समय वन्यजीव तस्करों की नज़र उत्तराखंड के जंगलों में लगी रहती है।

उत्तराखंड पुलिस की STF टीम को मिली जानकारी के अनुसार ये तस्कर काफ़ी समय से उत्तराखंड के आसपास अपनी गतिविधियों को बड़ा रहे थे। वही STF और तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम इन पर लगातार नजरें बनाये हुए थी । जिन्हें मौका पाकर इन तस्करों को आज हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के जंगलों में घात लगाकर कर गिरफ्तार किया।

#UKPoliceStrikeOnCrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *