Big Breaking : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा में वी.आई.पी दर्शन पर लगाई रोक

Slider उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आईआरबी द्वितीय के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन के लोकार्पण के अवसर पर चार धाम को लेकर कहा कि कोरोना के चलते दो वर्षों से श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड के चार धाम यात्रा नहीं कि थी । जिसके चलते ईश्वर के दर्शन करने सभी भारी मात्रा में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे है। अब चारो धामो में VIP दर्शन में रोक लगा दी गई है । सभी श्रद्धालुओं को चारो धामो के मंदिर में ईश्वर के दर्शन करने के लिए सामान्य कतरा में लग कर दर्शन करने होंगे।

6 तारीख को केदारनाथ के कपाट खुलते समय इतना अंदाजा नहीं था कि 13 से 14 हजार श्रद्धालुओं की कैपेसिटी वाले केदारनाथ धाम में 20 हज़ार से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच जाएंगे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले सरकार ने चारों धामो के लिए छूट रखी हुई थी। परन्तु चारों धामो में श्रद्धालुओं के उमड़ते जन सैलाब को देखते हुए सरकार को कई पाबंदियां लगानी पड़ी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा से पहले ही सरकार ने सभी विभागों व यात्रा व पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायियों संग बैठक की तो अधिकांश होटल व टैक्सी व्यवसायियो की बुकिंग पूरी तरह से फुल हो चुकी थी। फिर भी अत्यधिक श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं ।

अभी तक चारो धामो में 21 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है । परंतु किसी भी धाम में अभी तक भगदड़ या हादसे में किसी भी श्रद्धालु की जान नहीं गई है। जैसे कि मीडिया में दिखाया गया है। अभी तक चारो धामो में जीने भी श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है वे पहले से बीमार रहे या हृदय गति से उनका देहांत हुआ है। चारो धामो में ऑक्सीजन की कमी रहती है जो एक बड़ा कारण है। पहले चारो धामो में श्रद्धालुओं के जाने की एक सीमा थी जिसे हमने बड़ा दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा अच्छे से चल रही है परंतु हमारी सरकार सभी से अनुरोध करती है कि चारो धामो में युवा बुजुर्गों को दर्शन करने का पहले मौका दे और अभी चार धाम यात्रा सरकार और अधिक सुव्यवस्थित करने में जुटी हुई है। इसलिए अभी वे यात्री न आये जिको स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी है वो भी तब जब यात्रा बिल्कुल चर्म पर चल रही है।

चार धाम यात्रा को लेकर जो अभी हमारा नियम है उसे कड़ाई से पालन करना होगा। यदि चार धाम में कड़ाई नहीं होगी तो किसी भी प्रकार की घटना होती है तो हमे पहले ही सावधानी हमे रखनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *