मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 मई की यात्रा की तैयारी का लिया जायजा

Slider उत्तराखंड

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने 6 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर जायजा लिया साथ ही मंदिर परिसर पर सभी सुविधाओं व अधिकारियों को सभी कार्य जल्दी संपन्न करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले यहां चल रहे निर्माणकार्यों का जायजा लिया। निर्माणकार्यों के जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ मंदिर परिसर पहुंचे। वहां उन्होंने 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत और रूद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों  को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। सीएम धामी के इस दौरे को लेकर तमाम अटलें भी शुरू हो गई है। यह माना जा रहा है कि कपाट खुलने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं। अभी तक प्रधानमंत्री के इस दौरे का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से शासन- प्रशासन में हलचलें शुरू हो गई हैं उससे यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *