गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने ध्वजारोहण किया व पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया

Slider उत्तराखंड राजनीति

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट कार्य के लिए श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी सेनानायक 31 वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, श्री अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, श्रीमती ममता बोहरा अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को प्रदान किए गए।
मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू, डी.जी.पी. श्री अशोक कुमार, राज्यपाल सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
परेड ग्राउण्ड में पी.ए.सी. उत्तराखण्ड पुलिस, अश्व दल, पुलिस संचार, दंगा नियंत्रण वाहन, अग्नि शमन ने मार्चपास्ट में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *