उत्तराखंड में भारी से भरी बारिश की चेतावनी आपदा प्रबंधन सतर्क

Slider उत्तराखंड

उपरोक्त विषयक अवगत करवाना है कि जनपद चम्पावत के बस्तियाँ- 164mm, टनकपुर- 115mm जनपद देहरादून के करनपुर- 71.5mm, मसूरी 77.5mm, सहस्त्रधारा -23. 5mm, देहरादून – 78.5mm जनपद बागेश्वर के शामा-29mm जनपद चमोली के घाट – 28mm जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला – 24mm, थल – 104mm जनपद नैनीताल के चौरगलियाँ-98. 5mm, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर में तीव्र बौछार वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है तथा हाइड्रोमिट्रोलॉजिकल उपकरणों से पिछले 03 घण्टों में तेज वर्षा मापी गयी है।

इस संबंध में अनुरोध है कि संभावित आपातकालीन स्थिति / आपदा की संभावना के दृष्टिगत कृपया अपने जनपदों में निम्नवत् व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का कष्ट करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *