Video Report : नैनीताल के पहाड़ों में चढ़ा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

Slider Video Wildlife उत्तराखंड

नैनीताल:
पर्यटक नगरी नैनीताल की पहाड़ियों में हाथियों का झुंड देखते ही आसपास के ग्रामीणों क्षेत्र में हड़कंप मच गया , हाथियों का झुंड देख आनन फानन में क्षेत्र वासियों ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वन विभाग को सूचित कर घटना की जानकारी दी वह वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से कंटर व ढोल नगाड़ों की आवाज़ से हाथियों के झुंड को खदेड़ दिया,वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों के इस झुंड ने इस ग्रामीण क्षेत्रों किसी भी तरहा का कोई नुकसान नहीं पहुचाया।

वही वन विभाग की टीम के अनुसार जानकारी मिली है कि हाथियों के झुण्ड में दो नर हाथी, दो मादा और दो शावक थे। जो रातभर की जदोजहद के बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों को आज सुबह 9 बजे के आस पास ग्रामीण क्षेत्र से खदेड़ा जा सका। यही नहीं इससे पहले भी इतिहास देखा जाए तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से हाथियों का झुंड 15 वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में आए करते थे। वही इसके भी अलावा तीन वर्ष पूर्व ज्यूलिकोट के चोपड़ा गाँव में देखें गए थे। जिन्हें इसी तरह वन विभाग की मदद से भगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *