Big News : राज्यपाल ने जस्टिस विपिन सांघी को दिलाई उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

उत्तराखंड के नैनीताल हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश की शपथ जस्टिस विपिन सांघी ने ली । उत्तराखंड हाईकोर्ट के 12वें मुख्य न्यायाधीश के रुप में उन्होंने शपथ ली। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने जस्टिस विपिन संघवी को उत्तराखंड के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई ।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा, सचिव राज्यपाल डा. रंजीत कुमार सिन्हा, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित वरिष्ठ न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी दिल्ली उच्च न्यायालय से पदोन्नत होकर उत्तराखंड नैनीताल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की कोलॉजियम ने 17 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी का जन्म 27 अक्टूबर 1961 को नागपुर में हुआ। साल 1965 में वो परिवार के साथ नागपुर से दिल्ली स्थानांतरित हो गए । दिल्ली में स्कूली शिक्षा प्राप्त की और साल 1980 में दिल्ली पब्लिक स्कूल से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी गणित(ऑनर्स)से स्नातक किया और उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी से एलएलबी किया। इसी वर्ष उन्होंने एक वकील के रूप में दिल्ली बार काउंसिल में दाखिला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *