ठाणे, महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र के ठाणे में डोंबिवली बॉयलर में विस्फोट हुआ जिसके बाद से घटना स्थल पर आग बुझाने का काम चल रहा है। इस घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए है।
https://x.com/ANI/status/1793643517937582377?t=Yne90sOLJUa6Sp5tpQSeQg&s=19
डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, “…विस्फोट की तीव्रता बहुत अधिक थी। 6-7 पड़ोसी फैक्ट्रियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आवासीय संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। इस तरह की अत्यधिक खतरनाक कंपनियां, जो लाल श्रेणी में आती हैं। शिफ्ट किया जाए… सरकार ने ऐसी फैक्ट्रियों को गैर आवासीय इलाकों में शिफ्ट करने का फैसला किया है… उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और आरोपियों के परिजनों को बख्शा नहीं जाएगा मृतकों को राज्य सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे… घायलों के इलाज का खर्च प्रशासन उठाएगा… कंपनी कर्मचारियों को मुआवजा भी देगी…”
https://x.com/ANI/status/1793656970651873476?t=E7lv83hjMvaW-bfuGOpvCQ&s=19