गणितीय शिक्षकों को यूसर्क ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के लिए रवाना किया

Slider उत्तराखंड

देहरादून :

राज्य के विभिन्न जिलों से आए गणितीय शिक्षकों को यूसर्क में एकत्रित कर निदेशक यूसर्क प्रो. (डॉ) अनीता रावत द्वारा भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईसर) मोहाली के लिए रवाना किया गया l निदेशक यूसर्क द्वारा बताया गया कि यूसर्क एवं आईसर मोहाली के मध्य विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों हेतु एम.ओ.यू. किया गया है l जिसके तहत यूसर्क द्वारा आईसर मोहाली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 17-21 फरवरी 2025 तक गणितीय शिक्षकों हेतु पाॅच दिवसीय मथेमेटिक्स टीचर्स ओरिएंटेसन कैंप 2025 का आयोजन आईसर मोहाली में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्रो से जुड़े विद्यालयों एवं अन्य विद्यालयों के गणितीय शिक्षकों से यूसर्क द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिनमें से 14 शिक्षकों का चयन किया गया है l (डॉ )अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा राज्य के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये नवाचार, सजृनात्मकता, प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा आदि को केन्द्रित करते हुये ग्रास रूट लेवल पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियां पूरे प्रदेश में लगातार विभिन्न शिक्षण एवं शोध संस्थानों के साथ मिलकर सम्पादित की जा रही हैं। साथ ही यूसर्क द्वारा राज्य के विभिन्न विद्यालयों में 200 विज्ञान चेतना केन्द्र, 82 स्टैम लैब स्थापित की गई है जो कि राज्य के दूरस्थ पर्वतीय इलाकों में विज्ञान शिक्षा के प्रचार प्रसार में सहायक सिद्ध हो रही है l उक्त ओरिएंटेशन कार्यक्रम में राज्य के 08 जनपदों के 14 विद्यालयों के गणितीय शिक्षकों द्वारा प्रतिभा किया जा रहा है l इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर राजेंद्र सिंह राणा, राजकीय इंटर कॉलेज खेतीखान चंपावत से धीरज सिंह चौहान, आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार से वंदना नेगी, रा. ई. का. गंगोलीहाट से विद्या प्रसाद भट्ट, मंगोली नैनीताल से भोपाल सिंह मेहता, रा.इं.कॉलेज उप्पू टिहरी गढ़वाल से जगदंबा प्रसाद डोभाल सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे l *(डॉ राजेंद्र सिंह राणा) 9458 902 168*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *