मुख्य कोषागार देहरादून में जिला कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न, दिवाकर कोठारी बने नए जिलाध्यक्ष

Slider उत्तराखंड

देहरादून : 

प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार मुख्य कोषागार देहरादून प्रांगण में शनिवार को जिला कार्यकारिणी के चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी मुख्य चुनाव अधिकारी यतिन शाह (उप कोषाधिकारी, त्यूनी) तथा सहायक चुनाव अधिकारी करमपाल सिंह और सचिन कुमार को सौंपी गई थी।

बैठक की शुरुआत निर्वतमान जिलाध्यक्ष संदीप जोशी द्वारा की गई, जिन्होंने अपनी पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। इसके बाद चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

जिलाध्यक्ष पद के लिए दो नाम — दिवाकर कोठारी और हिमांशु जैन — प्रस्तावित किए गए। हालांकि, चुनाव से पूर्व ही हिमांशु जैन ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप दिवाकर कोठारी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया।

इसी प्रकार अन्य पदों पर भी सर्वसम्मति से चयन किया गया —

  • उपाध्यक्ष पद पर नवीन सती,

  • जिला मंत्री पद पर प्रदीप ध्यानी,

  • तथा कोषाध्यक्ष पद पर शिवम मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।

चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी यतिन शाह ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान संगठन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन को और अधिक सशक्त एवं संगठित बनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *