एक और प्लेन क्रैश : सांसद समेत 15 की मौत

Slider उत्तराखंड

कोलंबिया से उड़ान भरने वाला एक छोटा यात्री विमान बुधवार, 28 जनवरी को वेनेजुएला सीमा के पास पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक कोलंबियाई सांसद समेत विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। ट्विन-प्रोपेलर विमान ने सीमावर्ती शहर कुकुटा से उड़ान भरी थी और ओकाना में उतरने से कुछ ही देर पहले उसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया।

सरकारी एयरलाइन सैटेना द्वारा संचालित इस उड़ान में 13 यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। यह उड़ान महज 23 मिनट की थी, लेकिन मंज़िल तक पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गई। ट्विन-प्रोपेलर या ट्विन-इंजन विमान आमतौर पर छोटे और क्षेत्रीय मार्गों पर इस्तेमाल किए जाते हैं, जिनमें दो प्रोपेलर इंजन लगे होते हैं। कोलंबियाई विमानन प्राधिकरण के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा।

फिलहाल विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। गौरतलब है कि यह हाल के दिनों में कोलंबिया में हुआ दूसरा बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले 11 जनवरी को बोगोटा में एक चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी, जिनमें मशहूर गायक और गीतकार येइसन जिमेनेज भी शामिल थे। लगातार हो रही इन घटनाओं ने देश में विमान सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

नोट: फोटो AI के मध्य से 📸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *