भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने जमीन विवाद में निष्पक्ष जांच को लेकर डीजीपी से की मुलाकात

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

उत्तराखंड के भाजपा नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक अरविंद पांडे ने जमीन विवाद से जुड़े आरोपों के मामले में स्वयं पर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। इसी सिलसिले में उन्होंने देहरादून में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ से मुलाकात कर मामले की कड़ी जांच कराने का अनुरोध किया।

मुलाकात के दौरान अरविंद पांडे ने कहा कि वह देवभूमि उत्तराखंड में सत्तापक्ष के विधायक हैं और यदि किसी विधायक या उसके परिवार पर आरोप लगते हैं, तो उसे स्वयं जांच के लिए आगे आना चाहिए तथा कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि उनके परिवारजनों पर दर्ज मुकदमों के संदर्भ में उन्होंने डीजीपी से आग्रह किया है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए। साथ ही पांडे ने यह भी मांग की कि घटना से जुड़े तीनों पक्षों—जिन पर मुकदमा दर्ज है, जिन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है और जो गवाह हैं—का पॉलीग्राफ परीक्षण कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

अरविंद पांडे का कहना है कि इस प्रक्रिया से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी सिद्ध हो, उसे सजा मिले और जो निर्दोष हो, उसे दोषमुक्त किया जाए।

इस मामले को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज है, वहीं अब पुलिस जांच की दिशा और कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *