पंतनगर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन IMPACT-2026 का आयोजन

Slider उत्तराखंड

पंतनगर : 

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 10 व 11 जनवरी 2026 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन IMPACT-2026 का आयोजन किया गया। सम्मेलन में डॉ. मनोज गोखले, अधिवक्ता, भारत सरकार (माननीय उच्चतम न्यायालय) एवं विधिक प्रतिनिधि, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

डॉ. गोखले ने 10 जनवरी 2026 को “साइबर क्राइम, सिक्योरिटी एवं आईटी-एक्ट” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा, हैकिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए कानूनी प्रक्रिया और आईटी एक्ट के प्रावधानों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के छात्रों को साइबर क्राइम एवं सिक्योरिटी के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि को मानदेय स्वरूप ₹1.00 (एक रुपये) का चेक प्रदान किया गया। सम्मेलन के समन्वयक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया और मुख्य अतिथि का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *