भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्म पत्नी मल्लिका नड्डा की कार चोरी होने की खबर सामने आई है। उनके वाहन चालक जोगिंदर की शिकायत में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वाहन चालक कार को 19 मार्च को सर्विस के लिए दिल्ली के गोविंदपुरी लेकर गया था। जहां से कार जो 19 मार्च को ही चोरी हो गई थी।
वहीं सूत्रों के अनुसार, कार सर्विस सेंटर से कार चोरी हुई है। जो कार चोरी हुई वह सफेद रंग की फॉर्च्यूनर SUV है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कार की तलाश में जुट गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एको डिजिटल इंश्योरेंस की ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में वाहन चोरी के मामलो में 2022 की तुलना में अब तक 2.5 गुना बढ़ोतरी हुई है । इस सूची में सबसे ऊपर देश की राजधानी दिल्ली है। एक सर्वे में मिली जानकारी में कहा गया है कि दिल्ली में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी हो जाता है।