कनाडा के ब्राम्पटन शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई तेजी से बढ़ रही है। कनाडा पुलिस ने इस मामले में अहम सबूत CCTV फुटेज जारी किया है। हरदीप निज्जर की हत्या का मामला 5 मार्च 2023 को कनाडा में की गई थी। जिसके बाद से कनाडा सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं। निज्जर के खिलाफ कई मामलों में भारत में केस दर्ज हो चुके हैं।
Canadian Police released CCTV footage of the murder of Khalistani terrorist Hardeep Nijjar.
News Link 👇👇 https://t.co/QymLfyvngL#JoshuaNgannou #GSvCRS #ArrestElvishYadav #FortniteChapter5Season2 #RIPAkiraToriyama #EternalSunshine #DragRace #DoumbeBaki #DragRace #SOTU2024 pic.twitter.com/xq8TIxXzth— jagritimedia.com (@jagriti23091982) March 9, 2024
वही इस मामले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय जांच एजेंसियों पर भी आरोप लगाए थे। जिसे लेकर दोनों देशों के राजदूतों को तलब किया गया और कुछ समय के लिए देश छोड़ने तक के आदेश भी दिए गए थे।