दिल्ली:
कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए हैं।
कपिल सिब्बल का कहना है, “वे (भारत का चुनाव आयोग) बीजेपी के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि हम सात चरणों में चुनाव करा रहे हैं ताकि प्रचारकों और संसाधनों की जो सेना आपके (बीजेपी) के पास है इसके अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं। ईसीआई की वफादारी हर चरण में दिखाई देती है। उन्होंने (ईसीआई) कहा है कि वे लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव कराएंगे, लेकिन वह यूटी चुनाव होगा, राज्य चुनाव नहीं, जबकि लोग पूछ रहे हैं कि आप राज्य को केंद्रशासित प्रदेश कैसे बना सकते हैं और फिर वहां चुनाव कैसे करा सकते हैं, यह असंवैधानिक है और मेरा मानना है कि (जम्मू-कश्मीर में) कोई चुनाव नहीं होगा…”
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "They (the Election Commission of India) is showing their loyalty towards the BJP and saying that we are scheduling elections in seven phases so that the army of campaigners and resources that you (the BJP) have can use it… pic.twitter.com/MJjkYJ1ci8
— ANI (@ANI) March 17, 2024