सोशल मीडिया पर रील्स के शौक के चक्कर में युवा क्या से क्या कर दे रहे है। अपने पोस्ट पर चंद लाइक और कमेंट की उम्मीद में जाना पड़ा जेल ।
उत्तराखंड में पहाड़ो के जंगल में बीते 10 दिनो से लगी आग को बुझाने में अभी तक भी वन विभाग व स्थानीय लोगों को काफी जद्दोजहद करनी करनी पड़ी रही है। पर सोशल मीडिया इंस्टा पर लाइक-कमेंट की उम्मीद में उत्तराखंड में 3 बिहारी युवा जरुर फंस गए। चमोली जनपद के पांडवाखाल (गैरसैंण) में लगी आग के पास खड़े होकर वीडियो बनाने वाले बृजेश कुमार, सलमान और सुखलाल को अरेस्ट कर लिया गया है। इन युवाओं ने वीडियो बनाकर खुद ही अपने इंस्टा स्टेटस पर अपलोड की थी। X पर #Reels वायरल होने के बाद अब संज्ञान लिया गया। @chamolipolice इस मामले में जांच कर रही है की इन तीनो का आग की घटना से कोई कनेक्शन है या यह सिर्फ़ रील्स बना रहे थे।
कई जान जा चुकी..350 FIR..60 अरेस्ट….
नवंबर 2023 से अब तक कम से कम 868 आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनसे 1,086 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. आग से जुड़े मामलों में पुलिस और राज्य वन विभाग ने अब तक 350 FIR दर्ज की हैं और 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।