‘रैबार–7’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Slider उत्तराखंड

नई दिल्ली : 
कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित ‘रैबार–7’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम समाज जीवन के विभिन्न आयामों में सक्रिय रहकर देशसेवा कर रहे लोगों को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुख्य अतिथि अजित डोभाल , चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा (महानिदेशक, असम राइफल्स), उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं सांसद अनिल बलूनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही कार्यक्रम में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

रैबार–7 कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक समरसता, उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान, विकास और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के लोग देश की रक्षा, प्रशासन, राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान दे रहे हैं, जो पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और सामाजिक एकजुटता पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रैबार जैसे आयोजन उत्तराखंड की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के लिए सकारात्मक संवाद का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *