महाराष्ट्र के कोल्हापुर से दिल दहला देने वाली खबर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले की पन्हाला तहसील के कोडोली गांव में महज़ दस साल के एक बच्चे की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दस साल का श्रवण अजीत गावड़े अन्य बच्चों के साथ घर के पास गणपति मंडल पंडाल में खेल रहा था।खेल के दौरान उसे अचानक बेचैनी और घबराहट महसूस हुई। बच्चे ने भागकर घर पहुंचने की कोशिश की और मां की गोद में आकर लेट गया। परिजनों ने बताया कि थोड़ी ही देर में उसकी सांसें थम गईं और वह बेसुध हो गया।
घटना के बाद परिवारजन उसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राथमिक कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
गांव में बच्चे की अचानक मौत से मातम का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा कि इतना छोटा और चंचल बच्चा इस तरह अचानक दुनिया छोड़ जाएगा।
विशेषज्ञ मानते हैं कि कम उम्र में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ना चिंता का विषय है। डॉक्टरों का कहना है कि बदलती जीवनशैली, खानपान और कुछ मामलों में जन्मजात हृदय रोग भी ऐसे हादसों की वजह हो सकते हैं।
यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों को गहराई से झकझोर गई है।