38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में उत्तराखंड सरकार खेलों में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शुरू से ही संवेदनशील रही हैं।
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जहां नकरात्मक विचारधारा के लोग राष्ट्रीय खेलों के दुष्प्रचार में जुट गए थे। अब उन्हीं का दुष्प्रचार उनके लिए सरदर्द बन गया है।
राज्य सरकार ने खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य संबंधित पक्षों के लिए 38वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले ही हेल्पलाइन नंबर 08035237851 और ईमेल 38ngsmc@gmail.com सेवा की शुरु कर दी थी । जिससे वे खेलों में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या हेराफेरी की शिकायत दर्ज कर सकें जिसके चलते हेल्पलाइन नंबर पर ताइक्वांडो के एक अधिकारी की शिकायत दर्ज की गई थी । उत्तराखंड ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकरण को भारतीय ओलंपिक संघ संज्ञान में भेजा जिसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने पत्र जारी कर तुरंत आरोपित अधिकारी को हटा कर जांच के आदेश दिए।
इस कार्यवाही से सरकार द्वारा दिये गए हेल्पलाइन नंबर की शिकायत करता खिलाड़ियों व कोच ने तारीफ की।
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने 38वे राष्ट्रीय खेलों में ईमानदारी और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए राज्य खेल महासंघ (NGOC) के माध्यम से एक हेल्पलाइन नंबर 08035237851 और ईमेल 38ngsmc@gmail.com के माध्यम से आई शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही कर ठीक किया है। इस सेवा का उद्देश्य खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और अन्य हितधारकों को किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या भ्रष्टाचार संबंधी घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए एक सुरक्षित और गोपनीय मंच प्रदान करना है।